प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अपने सम्बोधन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली हर महान हस्ती को श्रद्धांजलि अर्पित की
140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवारजन बताया
Posted On:
15 AUG 2023 8:44AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए अपने 140 करोड़ 'परिवारजनों' को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि इस समय देश में विश्वास अपने शिखर पर है।
श्री मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली हर महान हस्ती को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन और सत्याग्रह आंदोलन तथा भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और असंख्य वीरों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस पीढ़ी के लगभग सभी लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण वर्ष में होने वाली प्रमुख वर्षगांठों को रेखांकित किया। आज महान क्रांतिकारी और आध्यात्मिक हस्ती श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती वर्ष का समापन हुआ। उन्होंने स्वामी दयानंद की जयंती के 150वें वर्ष, रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती का भी उल्लेख किया, जिसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने भक्ति योग संत मीरा बाई की 525 वर्ष पुरानी गाथा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “अगला गणतंत्र दिवस भी 75वां गणतंत्र दिवस होगा।" उन्होंने आगे कहा, “कई मायनों में, कई अवसर, कई संभावनायें, हर पल नई प्रेरणा, हर पल नई चेतना, हर पल सपने, हर पल संकल्प, शायद राष्ट्र निर्माण में संलग्न होने का इससे बड़ा कोई और अवसर नहीं हो सकता है।”
*****
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी
(Release ID: 1948799)
Visitor Counter : 311
Read this release in:
Khasi
,
English
,
Urdu
,
Nepali
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam