वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जून 2023 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 31 JUL 2023 4:21PM by PIB Delhi

भारत सरकार के मासिक खाते को जून 2023 तक समेकित किया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:–

भारत सरकार को जून 2023 तक 5,99,291 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के 2023-24 तदनुरूपी बजट अनुमान का 22.1%) प्राप्त हुए हैं, जिसमें कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध) के रूप में 4,33,620 करोड़ रुपये, गैर-कर राजस्व के रूप में 1,54,968 करोड़ रुपये और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों के रुप में 10,703 करोड़ रुपये शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋण वसूली से 6,468 करोड़ रुपये और विविध पूंजीगत प्राप्तियों से 4,235 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 2,36,560 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 93,785 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 10,50,661 करोड़ रुपये (तदनुरूपी बजट अनुमान 23-24 का 23.3%) है, जिसमें से 7,72,181 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 2,78,480 करोड़ रुपये पूंजी खाते में है। कुल राजस्व व्यय में से 2,43,705 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के रूप में और 87,035 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के रूप में है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसके/एसके


(Release ID: 1944363) Visitor Counter : 436