विधि एवं न्याय मंत्रालय
समर्पित वाणिज्यिक न्यायालय, कानूनी निपुणता का नया युग
Posted On:
08 JUL 2023 12:27PM by PIB Delhi
कानूनी मामलों की स्वचालित आवंटन प्रक्रिया वाणिज्यिक न्यायालयों में क्रांति लेकर आ रही है। मार्च, 2023 तक, दिल्ली में समर्पित वाणिज्यिक न्यायालयों ने सीआईएस 3.2 सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बिना मानवीय हस्तक्षेप के 1821 मामले आवंटित किए। इससे कानूनी मामलों का बिना मानवीय हस्तक्षेप के, पारदर्शी और विश्वसनीय आबंटन सुनिश्चित हुआ।
*****
एमजी/एमएस/आरपी/पीकेऐ/एनजे/डीके-
(Release ID: 1938159)
Visitor Counter : 295