स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कच्छ (गुजरात) में 'बिपरजॉय' चक्रवात से निपटने की तैयारी और उपायों की समीक्षा की  


उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के लिए भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा की

उन्होंने कच्छ में 108 आपात एंबुलेंस सेवा के चालकों के साथ बातचीत की

प्रविष्टि तिथि: 14 JUN 2023 4:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज कच्छ में 'बिपरजॉय' चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। बिपरजॉय चक्रवात को एक ‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है, इसके कल 15 जून को गुजरात तट से टकराने की आशंका है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0026Q0X.jpg

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय वायु सेना के 'गरुड़' आपातकालीन मोचन दल द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज भुज वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि 'चक्रवात से जान-माल की सुरक्षा के लिए हमारे जवान पूरी तरह से तैयार हैं।'

इसके बाद डॉ. मांडविया ने आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के लिए भुज में के.के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कच्छ जिले के सरकारी अस्पतालों, ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों और क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर तथा क्रिटिकल केयर बेड की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चक्रवात के बाद जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030H2G.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HQ6S.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005VT6Y.jpg

मंडाविया ने कच्छ में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के ड्राइवरों के साथ बातचीत की और कहा कि "उनका उत्साह और समर्थन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहा है।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006HVNJ.jpg

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि "माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा हर संभव प्रबंध किए जा रहे हैं।"

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1932379) आगंतुक पटल : 363
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu