महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के आवेदन आमंत्रित किए छात्राएं/विद्वान/सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भाग ले सकेंगे  

Posted On: 26 MAY 2023 2:31PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 03 जुलाई, 2023 से 31 अगस्‍त,  2023 की दो महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें गैर-टियर-I शहरों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं/विद्वान/सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भाग ले सकते हैं।  इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विश्वविद्यालय/शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक संस्थान में नामांकित या संबद्ध होने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं/विद्वानों/सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को अल्पकालिक सहयोग प्रदान करके मंत्रालय की नीतियों और कार्यक्रमों से परिचित कराने में मदद करना है। (इन्हें बाद में 'इंटर्न' कहा गया जाएगा)। मंत्रालय की मौजूदा गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंटर्न को पायलट प्रोजेक्ट/गहन अध्ययन करने की आवश्यकता हो सकती है। मंत्रालय इंटर्न को अपने अधिदेश के गुणात्‍मक प्रदर्शन और विशिष्ट कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ नीति विश्लेषण से भी अवगत कराएगा, ताकि भविष्य में विभिन्न मंचों पर महिलाओं और बच्चों के मुद्दों को उठाने के लिए वे सक्रिय भूमिका निभा सके।

21 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अपना आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं।

( https://docs.google.com/forms/d/1UWK5W_07pRxL8yekBy6DbjAg2-25Vd_WJwfnc4nReTU/viewform?edit_requested=true )

ये प्रक्रिया 20 मई, 2023, से आरंभ हो चुकी है और आवेदन 29 मई, , 2023 रात 23:59 बजे तक भेज सकते है।  इंटर्न का चयन विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा। अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची मंत्रालय की वेबसाइट पर 'व्हाट्स न्यू' के अंतर्गत उपलब्ध होगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एक बार चयनित उम्मीदवार दोबारा आवेदन का पात्र नहीं होगा।

चयनित इंटर्न को 20,000 रूपये का प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। मंत्रालय के इस कार्यक्रम में भाग लेने और कार्यक्रम के अंत में वापसी के लिए यात्रा लागत (डीलक्स/एसी बस/3 टियर एसी ट्रेन का किराया दिया जाएगा)। इच्छुक प्रशिक्षुओं को दिल्ली में उनके कार्यक्रम की अवधि के लिए साझाकरण के आधार पर छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्रावास की सुविधा में केवल संलग्न बाथरूम (गद्दे शामिल नहीं है), टेबल, कुर्सी और अलमारी के साथ प्रत्येक कमरे में ट्रिपल शेयरिंग आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल होंगी। मैस शुल्क आवास के हिस्से के रूप में शामिल नहीं हैं। छात्रावास की सुविधा का लाभ उठाने वाले इंटर्न को इसका शुल्‍क स्‍वयं वहन करना होगा।

छात्रावास की सुविधा कार्यक्रम शुरू होने के 2 दिन पहले से कार्यक्रम की समाप्ति के 2 दिन बाद तक उपलब्ध होगी (उदाहरणत: 3 जुलाई से शुरू होने वाले इंटर्नशिप बैच के लिए, छात्रावास की सुविधा 1 जुलाई, 2023 के पूर्वाह्न से 2 सितंबर, 2023 दोपहर बाद तक उपलब्ध होगी) इंटर्नशिप कार्यक्रम के सफल समापन पर इंटर्न को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इंटर्नशिप कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट https://wcd.nic.in/schemes/internship-scheme   पर देखे जा सकते हैं।

किसी भी अन्य विवरण/प्रश्न के लिए, उम्मीदवार सांख्यिकी ब्यूरो से आईडी <mwcd-research[at]gov[dot]in> पर ईमेल के माध्यम से सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

फॉर्म के साथ विस्तृत अधिसूचना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

( https://wcd.nic.in/sites/default/files/Internship%20Advertisment%20July-Aug.pdf )

*****

एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/एसके



(Release ID: 1927531) Visitor Counter : 716