पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

श्री भूपेन्द्र यादव ने मेरी लाइफ ऐप की शुरूआत की


मेरी लाइफ ऐप मिशन लाइफ पर हो रही प्रगति पर नज़र रखने के लिए एक सुव्यवस्थित तरीका बनाने में मदद करेगा, पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित एक वैश्विक जन आंदोलन: श्री यादव

Posted On: 15 MAY 2023 12:49PM by PIB Delhi

केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस तक जलवायु परिवर्तन के लिए युवा कार्यों को उत्प्रेरित करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन, "मेरी लाइफ" (माय लाइफ) की शुरूआत की है। यह ऐप लाइफ की अवरधारणा से प्रेरित है जिसकी परिकल्पना सीओपी 26 में प्रधानमंत्री ने की थी, जिसमें नासमझ और व्यर्थ उपभोग के बजाय सचेत और सुविचारित उपयोग पर जोर दिया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AJE4.jpg

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि यह ऐप पर्यावरण को बचाने में नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस ऐप के माध्यम से दैनिक जीवन में किए गए सरल कार्यों का जलवायु पर बड़ा प्रभाव हो सकता है। मंत्री ने आशा व्यक्त की कि पोर्टल और ऐप मिलकर लाइफ के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन चलाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020X3C.jpg

मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर 2022 को केवडिया, गुजरात में की थी और सरल कार्यों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन लाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, मिशन लाइफ़ के राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय और कार्यान्वयन के लिए केन्द्रीय नोडल मंत्रालय है। उनके कार्यान्वयन के लिए, मंत्रालय ने केन्द्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, संस्थानों और निजी संगठनों को अपने कार्यों को लाइफ़ के साथ जोड़ने और व्यक्तियों द्वारा किए जा सकने वाले स्थायी कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संगठित किया है। लाइफ के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर समर्थन और जागरूकता बढा़ने के लिए, वर्तमान में एक महीने का जन अभियान चल रहा है और 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक शानदार समारोह के साथ समाप्त होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003CDK8.jpg

मंत्रालय ने एक सुव्यवस्थित रिपोर्टिंग प्रारूप तैयार करने के लिए लाइफ के लिए दो समर्पित पोर्टल विकसित किए हैं, ताकि लाइफ पर हो रही प्रगति पर नजर रख सके। मिशन लाइफ पोर्टल (missionlife-moefcc.nic.in) तक खुली पहुंच है और इसे 100+ क्रिएटिव, वीडियो और ज्ञान सामग्री को डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे मंत्रालय ने लाइफ के लिए विकसित किया है। मेरी लाइफ पोर्टल (merilife.org) को मंत्रालयों और संस्थानों के लिए इवेंट रिपोर्ट अपलोड करने और जन संघटन अभियान की प्रगति की जानकारी लेने के लिए विकसित किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004W25Q.jpg

भारत भर में 10 दिन में, लाइफ-संबंधित 1,00,000 से अधिक कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें 1.7 मिलियन से अधिक लोग पृथ्वी के अनुकूल कार्य करने के लिए जुटे। इनमें स्वच्छता अभियान, साइकिल रैली, वृक्षारोपण अभियान, लाइफ मैराथन, प्लास्टिक संग्रह अभियान, खाद बनाने की कार्यशालाएँ और लाइफ शपथ लेना शामिल हैं। अनेक स्कूल और कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे नुक्कड़ नाटक, निबंध, पेंटिंग और युवा संसदों का भी आयोजन कर रहे हैं।

मेरी लाइफ ऐप का शुभारंभ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव सुश्री लीना नंदन, वन महानिदेशक और विशेष सचिव श्री सी.पी. गोयल और जेनयू प्रमुख, युवा विकास धुवारखा श्रीराम की उपस्थिति और यूनिसेफ इंडिया की भागीदारी में किया गया।

मेरी लाइफ ऐप मिशन लाइफ पर की जा रही प्रगति पर नजर रखने के लिए एक सुव्यवस्थित  तरीका तैयार करने में मदद करेगा। सफल साइन-अप पर, उपयोगकर्ताओं को निम्नलिखित 5 विषयों अर्थात् ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, प्लास्टिक के एकल उपयोग को कम करो, दीर्घकालिक खाद्य प्रणाली को अपनाओ और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के तहत लाइफ संबंधित कार्यों की एक श्रृंखला में भाग लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा। गेमिफाइड अनुभव के माध्यम से, ऐप लोगों को 5 चुनौतियों-5 लाइफ कार्यों को करने के लिए 5 जून की तरफ ले जाता है। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

यह जन अभियान 5 जून को 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाप्त होगा। इस वर्ष का विषय प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान है, एक विषय जो मिशन लाइफ के 7 विषयों में से एक से जुड़ा है: "एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल कम करना

A picture containing clothing, person, furniture, state schoolDescription automatically generated

कार्बी जनजाति, असम के छात्रों को मिशन लाइफ़ के बारे में संवेदनशील बनाना

A group of people picking up garbageDescription automatically generated with low confidence

आंध्र प्रदेश के कोंडावीडु में प्लास्टिक संग्रह अभियान

A group of people standing in a fieldDescription automatically generated with medium confidence

जम्मू और कश्मीर के नगरीमलपोरा गांव में स्वच्छता अभियान का आयोजन

A group of people on bicycles holding flagsDescription automatically generated with medium confidence

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में मिशन लाइफ साइकिल रैली

A group of people kneeling in front of a bannerDescription automatically generated with medium confidence

लेह मेन मार्केट, लद्दाख में मिशन लाइफ के तहत जागरूकता और कार्रवाई अभियान

A group of people wearing blue helmets and face masks on a beachDescription automatically generated with low confidence

केरल के कोझिकोड जिले में समुद्र तट सफाई अभियान का आयोजन

A group of women standing in a windowDescription automatically generated with low confidence

रायपुर, छत्तीसगढ़ में लाइफ प्रतिज्ञा क्षेत्र की स्थापना

A group of people holding postersDescription automatically generated with medium confidence

गंगटोक, सिक्किम में मिशन लाइफ जागरूकता अभियान आयोजित किया गया

A group of children sitting at a tableDescription automatically generated with medium confidence

नई दिल्ली में लाइफ पर ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता

A person in uniform standing in front of a group of peopleDescription automatically generated with medium confidence

राजस्थान के सीकर में आयोजित लाइफ वर्कशॉप

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0158WSE.jpg

पंजाब के लुधियाना में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0161M4Q.jpg

प्राकृतिक इतिहास के क्षेत्रीय संग्रहालय, भुवनेश्वर में आगंतुक लाइफ प्रतिज्ञा लेते हुए।

****

एमजी/एमएस/ आरपी/केपी/ डीके



(Release ID: 1924193) Visitor Counter : 514