सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने काजीरंगा एलिवेटेड रोड परियोजना की प्रगति की समीक्षा की

Posted On: 10 MAY 2023 4:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज काजीरंगा एलिवेटेड रोड परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। ट्वीट की श्रृंखला में उन्होंने कहा कि यह पहल भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चिन्हित उन स्थलों पर लगभग 34 किलोमीटर ऊंची सड़कों के निर्माण पर बल देती है, जहां से पशु गुजरते हैं। इस परियोजना में लगभग 50 किलोमीटर लंबी, कुल लंबाई वाली 4-लेन के राजमार्ग के बीच की एट-ग्रेड सड़क को चौड़ा करना और लगभग 3 किलोमीटर तक फैली सुरंगों का निर्माण करना शामिल है।

श्री गडकरी ने कहा कि लागत अनुकूलन प्रयासों के अंतर्गत, उन्होंने निर्देश दिया है कि सुरंगों के निर्माण को एक अलग परियोजना के रूप में माना जाए और उनके निर्माण से निकलने वाले मलबे और मलबे का उपयोग सड़क कार्यों में किया जाए। इसके अतिरिक्‍त मैंने पर्यटकों को वन्य संपदा देखने का अवसर प्रदान करने के लिए, वाहन पार्किंग और कियोस्क के साथ एलिवेटेड रोड पर दर्शक प्लेटफॉर्म शामिल करने का सुझाव दिया है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/वीजे/एसके


(Release ID: 1923151) Visitor Counter : 291