श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईएसआई योजना के अंतर्गत फरवरी, 2023 में 16.03 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए


फरवरी, 2023 में ईएसआई योजना के अंतर्गत 11,000 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत

प्रविष्टि तिथि: 18 APR 2023 11:13AM by PIB Delhi

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा जारी अनंतिम पेरोल डाटा के अनुसार फरवरी, 2023 में कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना (ईएसआई योजना) में 16.03 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं।

डाटा के अनुसार फरवरी, 2023 में कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के अंतर्गत 11,000 नए प्रतिष्‍ठान पंजीकृत किए गए हैं, जो अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कवर सुनिश्चित करते हैं।

नए पंजीकरण में 25 वर्ष तक के आयु वर्ग के कर्मचारियों की अधिकता है, क्‍योंकि महीने में जोड़े गए कुल कर्मचारियों का 46 प्रतिशत यानी 7.42 लाख कर्मचारी इस आयु वर्ग के हैं। यह दिखाता है कि देश के युवाओं को देश में रोजगार के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त हो रहे हैं।

फरवरी, 2023 के पेरोल आंकड़ों का लिंग के अनुसार विश्‍लेषण से संकेत मिलता है कि कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के अंतर्गत 3.12 लाख महिला कर्मचारी शामिल की गई हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी, 2023 में कुल 49 ट्रासजेंडर कर्मचारियों ने ईएसआई योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया है। यह दिखाता है कि ईएसआई समाज के प्रत्‍येक वर्ग तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

पेरोल डाटा अनंतिम है, क्‍योंकि डाटा सृजन निरंतर प्रक्रिया है।

***

एमजी/एमएस/एजी/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1917588) आगंतुक पटल : 456
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Tamil , Malayalam , Urdu , Marathi , Punjabi , Telugu