प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के शुभारंभ पर बधाई दी

Posted On: 31 MAR 2023 9:13AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कामना की है कि राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के माध्यम से बंदरगाहों को केंद्र में रखकर होने वाले विकास और आर्थिक समद्धि के लिये तटों को उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें श्री सोनोवाल ने राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री पर प्रथम समुद्री ध्वज का प्रतीक लगाने के बारे में जानकारी दी थी। राष्ट्रीय समुद्री दिवस पांच अप्रैल को आता है और इस दिन भारत की समुद्री परंपरा के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

मेरी कामना है कि राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह हमारे समृद्ध समुद्री इतिहास के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करे। यह भी कामना है कि उससे बंदरगाहों को केंद्र में रखकर होने वाले विकास और आर्थिक समद्धि के लिये तटों को उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

******

 

एमजी/एमएस/एआर/एकेपी



(Release ID: 1912427) Visitor Counter : 352