युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की निरीक्षण समिति ने दूसरी रैंकिंग सीरीज में भाग लेने के लिए 27 पहलवानों के दल को मंजूरी दी

Posted On: 20 FEB 2023 12:39PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) की निरीक्षण समिति ने आगामी दूसरी रैंकिंग सीरीज 'इब्राहिम-मुस्तफा' टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 27 पहलवानों सहित 43 सदस्यों के एक दल को मंजूरी दी है।

यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में आयोजित की जा रही है जो सीनियर एशियन चैंपियनशिप 2023 और सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में बेहतर सीडिंग के लिए रैंकिंग अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

इस भारतीय दल में 9 फ्रीस्टाइल पहलवान, 8 महिला पहलवान और 10 ग्रीको-रोमन पहलवानों के साथ-साथ 16 कोच और सहायक कर्मचारी शामिल हैं।

इन 27 पहलवानों में 3 टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) पहलवान यानी आशु 67 किलोग्राम ग्रीको-रोमन में, भटेरी 65 किलोग्राम महिला पहलवान और सुजीत 65 किलोग्राम फ्रीस्‍टाइल शामिल हैं।

भारतीय टीम की भागीदारी के बारे में बात करते हुए ओलंपिक पदक विजेता और निरीक्षण समिति की चेयरपर्सन एम.सी. मैरी कॉम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खेल और खिलाडि़यों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और अधिक से अधिक पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, ताकि उन्हें विश्‍व के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिल सके।

अब तक 9 वर्तमान और पूर्व विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेताओं ने दूसरी रैंकिंग सीरीज के लिए पंजीकरण कराया है।

पहलवानों के विवरण के लिए यहां क्लिक करें

**************

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस



(Release ID: 1900731) Visitor Counter : 309