प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, आईटी, पर्यटन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल है
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे और शिलांग में इसकी बैठक में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री अगरतला में पीएमएवाई-शहरी और ग्रामीण- योजनाओं के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
Posted On:
17 DEC 2022 12:11PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसंबर को मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री प्रातः लगभग 10:30 बजे स्टेट कन्वेंशन सेंटर, शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद, पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे, वे शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह में कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे अगरतला जाएंगे और अपराह्न करीब 2:45 बजे एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री का मेघालय दौरा
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की बैठक में भाग लेंगे और उसे संबोधित भी करेंगे। पूर्वोत्तर परिषद की औपचारिक रूप से शुरुआत 7 नवंबर, 1972 को हुई। एनईसी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और क्षेत्र के सभी राज्यों में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और विकास संबंधी अन्य पहलों को सहायता दी है। इसने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, जल संसाधन, कृषि, पर्यटन, उद्योग सहित क्षेत्रों के महत्वपूर्ण अंतर वाले क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पूंजीगत और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बनाने में मदद की है।
एक सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री 2450 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इस क्षेत्र में दूरसंचार कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने वाले कदम के तौर पर प्रधानमंत्री 4जी मोबाइल टावर्स देश को समर्पित करेंगे। इनमें 320 से ज्यादा टावर बन चुके हैं और लगभग 890 निर्माणाधीन हैं। वे उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। वे शिलांग-दिएंगपसो सड़क का उद्घाटन करेंगे जो नई शिलांग सैटेलाइट टाउनशिप को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और शिलांग को यातायात की भीड़ से मुक्त करेगी। वे मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश इन तीन राज्यों में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
वे मेघालय में मशरूम विकास केंद्र में स्पॉन प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे ताकि मशरूम स्पॉन का उत्पादन बढ़ाया जा सके और यहां किसानों व उद्यमियों को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। वे मेघालय में एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे ताकि क्षमता निर्माण और प्रौद्योगिकी उन्नयन के माध्यम से मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों की आजीविका में सुधार किया जा सके। इसके अलावा, वे मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में छह सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे तुरा में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर और शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 की आधारशिला भी रखेंगे। टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 का बिल्ट-अप एरिया करीब 1.5 लाख वर्ग फुट होगा। ये पेशेवरों को नए अवसर प्रदान करेगा और इससे 3000 से ज्यादा नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है। इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर में एक कन्वेंशन हब, गेस्ट रूम, फूड कोर्ट आदि होंगे। ये इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री का त्रिपुरा दौरा
प्रधानमंत्री 4,350 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विविध प्रमुख पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण फोकस इस बात को सुनिश्चित करने पर रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना घर हो। प्रधानमंत्री इसे सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। ये आवास 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किए गए हैं और इनके अंतर्गत 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
सड़क संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री अगरतला बाईपास (खैरपुर-अमतली) एनएच-08 के चौड़ीकरण की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे अगरतला शहर में यातायात की भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई III (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के अंतर्गत 230 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 32 सड़कों तथा 540 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करने वाली 112 सड़कों के सुधार के लिए भी आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री आनंदनगर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।
***
एमजी/एएम/एसकेएस/जीबी/आरके/एसके
(Release ID: 1884490)
Visitor Counter : 383
Read this release in:
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam