प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी


उन्होंने दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में लाल बहादुर शास्त्री की गैलरी से कुछ झलकियां भी साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 02 OCT 2022 9:15AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री के बारे में अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया। श्री मोदी ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में लाल बहादुर शास्त्री की गैलरी से कुछ झलकियां भी साझा की हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी और निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में सराहा जाता है। हमारे इतिहास के एक बेहद ही महत्वपूर्ण समय में उनके दृढ़ नेतृत्व को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”

“आज, शास्त्री जी की जयंती पर, मैं दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में उनकी गैलरी से कुछ झलकियां भी साझा कर रहा हूं, जो प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय अवश्य जायें...”

****

एमजी/एएम/आर

 


(रिलीज़ आईडी: 1864344) आगंतुक पटल : 567
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam