सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बीएस VI वाहनों में रेट्रोफिटमेंट के संबंध में अधिसूचना

Posted On: 23 AUG 2022 2:46PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जी.एस.आर. 625(ई) दिनांक 11 अगस्त, 2022 के माध्यम से बीएस (भारत चरण)-VI गैसोलीन वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रोफिटमेंट के बारे में और बीएस-VI वाहनों के मामले में, जो 3.5 टन से कम हैं, डीजल इंजनों को सीएनजी/एलपीजी इंजन के साथ बदलने के बारे में अधिसूचना जारी की है।

वर्त्तमान में, बीएस IV उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने वाले मोटर वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रोफिटमेंट की अनुमति है।

राजपत्र अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस  


(Release ID: 1853866) Visitor Counter : 682