वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कपड़ा एवं रेल राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने कहा कि सिल्‍क मार्क का  उद्देश्य सिल्क (रेशम) को उचित बढ़ावा देना और देश-विदेश में भारतीय सिल्क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है


उन्‍होंने सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन किया

22 अगस्त, 2022 से 28 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने वाले सिल्क मार्क एक्सपो में 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं

Posted On: 22 AUG 2022 2:52PM by PIB Delhi

कपड़ा और रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश ने कपड़ा मंत्रालय में सचिव श्री उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह और श्री रजित रंजन ओखंडियार आईएफएस, सीईओ एवं सदस्य सचिव, केन्‍द्रीय सिल्क बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय की उपस्थिति में सिल्क मार्क एक्‍सपो का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक सोसायटी सिल्‍क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) द्वारा किया जा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ARES.jpg

इस अवसर पर श्रीमती दर्शना जरदोश ने यह उल्लेख भी किया कि भारतीय कपड़ा एक वैश्विक अवसर के कगार पर खड़ा है। केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है कि सिल्‍क (रेशम) उत्पाद लेबलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से उत्‍पाद उपभोक्ता समर्थक जानकारी के लिए अपनी सामग्री के बारे में विशिष्ट मार्किंग करते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा "सिल्क मार्क" के नाम से एक योजना तैयार की गई है। उन्‍होंने कहा कि सिल्क मार्क का उद्देश्य देश-विदेश में सिल्‍क को उचित बढ़ावा देना और भारतीय सिल्‍क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सिल्‍क उपभोक्ताओं के हितों की, बल्कि सिल्‍क के उस मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के हितों की भी रक्षा हो रही है, जिसमें किसान, रीलर, ट्विस्टर्स निर्माता और शुद्ध सिल्‍क के व्यापारी शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IFPM.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004TXMC.png

उन्‍होंने यह भी कहा कि इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य हमारी समृद्ध विरासत की रक्षा करना और सिल्‍क क्षेत्र में काम कर रही महिला बुनकरों और कामगारों को सशक्‍त बनाना तथा उन्‍हें बेहतर जीवन जीने के अधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। श्रीमती जरदोश ने प्रदर्शकों और बुनकरों के साथ बातचीत की और उनसे उत्तम सिल्‍क उत्पाद भी खरीदे।

सिल्क मार्क एक गुणवत्ता आश्वासन लेबल है, जो यह दर्शाता है कि उसे जिस उत्पाद पर चिपकाया गया है वह शुद्ध रेशम से बना है। इसे सिल्‍क यार्न, साड़ी, ड्रेस सामग्री, तैयार वस्त्र, फर्निशिंग सामग्री और अन्य सिल्‍क उत्पादों पर चिपकाया जा सकता है जो 100% प्राकृतिक सिल्‍क से बने होते हैं। 4300 से अधिक सदस्य और 4.3 करोड़ से अधिक सिल्क मार्क लेबल वाले उत्पाद बाजार में हैं। 'सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया' सिल्‍क में गुणवत्ता आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है और सिल्‍क बिरादरी को शुद्धता का आश्वासन दे रहा है। सिल्‍क मार्क लगने से योग्यता मानकों पर प्रकाश डाला जाएगा जो सिल्‍क बिरादरी को एक साथ जोड़ने के अलावा घरेलू और निर्यात बाजारों में उपभोक्ता विश्वास का निर्माण करेगा।

सिल्क मार्क एक्सपो, सिल्क मार्क को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्‍त उपकरण साबित हुआ है। 22 अगस्त, 2022 से 28 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने इस एक्सपो में 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

*.*.*.

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस


(Release ID: 1853606) Visitor Counter : 535