श्रम और रोजगार मंत्रालय

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2022

Posted On: 19 AUG 2022 12:23PM by PIB Delhi

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह जुलाई, 2022 में प्रत्येक 6 अंक बढ़ कर क्रमशः 1131 (एक हजार एक सौ इकतीस) तथा 1143 (एक हजार एक सौ तैंतालीस) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 4.41 और 4.07 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, बाजरा, दालें, दूध, ताज़ा मछली, प्याज, हरी/सूखी मिर्च, अदरक, गरम मसाले, सब्जियाँ एवं फल, चाय बनी हुई, इत्यादि  की कीमतों के कारण रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1301 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 890 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

ग्रामीण श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1290 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 942 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में असम राज्य में अधिकतम वृद्धि प्रत्येक 13 अंकों की मुख्यत: चावल, हरी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं ।

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2022 में   6.60% और 6.82% रही जो कि जून, 2022 में 6.43% और 6.76% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 3.92% और 4.09% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2022 में 5.38% और 5.44% रही जो कि जून, 2022 में 5.09% और 5.16% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.66% और 2.74% थी ।

  1. अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

 

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

जून,  2022

जुलाई, 2022

जून,  2022

जुलाई, 2022

सामान्य सूचकांक

1125

1131

1137

1143

खाद्य

1052

1058

1060

1066

पान,सुपारी आदि

1911

1913

1920

1923

ईंधन एवं प्रकाश

1261

1263

1254

1255

कपड़े,बिस्तरे व जूते

1183

1190

1218

1226

विविध

1191

1196

1196

1201

माह  अगस्त, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 सितम्बर  2022 को जारी किया जाएगा ।

*****

हिमानी



(Release ID: 1853092) Visitor Counter : 462