गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज नई दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल' स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
श्रद्धेय अटल जी ने माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया
उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया, आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन
प्रविष्टि तिथि:
16 AUG 2022 1:11PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज नई दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल' स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया। उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
*****
एनडब्ल्यू/आरके/एवाई/आरआर
(रिलीज़ आईडी: 1852428)
आगंतुक पटल : 383