वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआईपीएएम) ने 10 लाख छात्रों को बौद्धिक संपदा (आईपी) जागरूकता पर प्रशिक्षण देने का लक्ष्य हासिल किया


प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के 3662 शैक्षणिक संस्थान शामिल हुए

प्रविष्टि तिथि: 11 AUG 2022 4:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआईपीएएम) ने 15 अगस्त, 2022 की निर्धारित समय सीमा से पहले 31 जुलाई, 2022 को ही 1 मिलियन छात्रों को बौद्धिक संपदा (आईपी) जागरूकता और प्राथमिक प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

निपम, आईपी जागरूकता और बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे 8 दिसंबर 2021 को "आजादी का अमृत महोत्सव" समारोह के एक भाग के रूप में शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम बौद्धिक संपदा कार्यालय, पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय (सीजीपीडीटीएम) एवं वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लागू किया जा रहा है।

08 दिसंबर, 2021 से 31 जुलाई, 2022 की अवधि के दौरान, निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल की गईं:

आईपी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों (छात्रों/संकाय) की संख्या = 10,05,272

शामिल शैक्षणिक संस्थान = 3662

भौगोलिक सीमा = 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश

निपम कार्यक्रम को और मजबूत करने का तरीका है - नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना तथा प्रोत्साहित करना, ताकि समाज के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), एआईसीटीई, यूजीसी आदि के सहयोग से आईपी कार्यालय के मौजूदा संसाधनों का नए तरीके से उपयोग किया जा सके।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/45ELAD.jpg

****

एमजी/एएम/जेके


(रिलीज़ आईडी: 1851140) आगंतुक पटल : 765
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu , Malayalam