प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों को याद किया, जिन्होंने बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था
Posted On:
09 AUG 2022 9:35AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी लोगों को याद किया है, जिन्होंने बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और हमारे स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी थी।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;
"उन सभी को याद कर रहा हूँ, जिन्होंने बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और हमारे स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी थी।"
"यह महात्मा गांधी की तस्वीर है, जो बॉम्बे में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के समय की है। (नेहरू स्मारक संग्रह से साभार)"
लोकनायक जेपी ने कहा, "9 अगस्त हमारी राष्ट्रीय क्रांति का ज्वलंत प्रतीक बन गया है।"
बापू की प्रेरणा से, भारत छोड़ो आंदोलन में जेपी और डॉ. लोहिया जैसे महान लोगों समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई।"
***
एमजी/एएम/जेके/एसएस
(Release ID: 1850153)
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam