स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        कोविड -19 अपडेट
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                31 MAY 2022 9:11AM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ टीके की खुराकें लगाई जा चुकी हैं
भारत के सक्रिय मामले वर्तमान में 17,883 हैं 
सक्रिय मामले वर्तमान में 0.04 प्रतिशत हैं 
रिकवरी दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है 
पिछले 24 घंटों में 2,134 रिकवरी के साथ कुल रिकवरी की संख्या 4,26,15,574 तक पहुंच चुकी है 
पिछले 24 घंटों में 2,338 नए मामले दर्ज किए गए 
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.64 प्रतिशत है 
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.61 प्रतिशत है 
अभी तक कुल 85.04 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं, पिछले 24 घंटों में 3,63,883 जांचें की गईं 
***
एमजी/एमए/एसकेजे/एसएस 
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1829673)
                Visitor Counter : 274