प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क की घोषणा के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

Posted On: 23 MAY 2022 4:57PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति बाइडन और राष्ट्रपति किशिदा
Virtual माध्यम से हमारे जुड़े हुए सभी लीडर्स

Excellencies,

आज इस महत्वपूर्ण समारोह में आप सभी के साथ जुड़कर मुझे खुशी हो रही है। इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इस क्षेत्र को ग्लोबल इकनोमिक ग्रोथ का इंजन बनाने की हमारी सामूहिक इक्षाशक्ति की घोषणा है। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडन को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। इंडो पैसिफिक क्षेत्र में manufacturing, आर्थिक गतिविधि, वैश्विक व्यापार और निवेश का केंद्र है। इतिहास इस बात का गवाह है की इंडो पैसिफिक क्षेत्र के ट्रेड प्रवाहों मैं भारत सदियों से एक प्रमुख केंद्र रहा है । यह उल्लेखनीय है कि विश्व का सबसे प्राचीन Commercial port भारत मैं मेरे home state गुजरात के लोथल मैं था ।इसलिए यह आवश्यक है कि हम क्षेत्र की आर्थिक चुनौतियों के लिए साझा समाधान खोजें, रचनात्मक व्यवस्थाएं बनाएं।

Excellencies,

भारत एक inclusive and flexible Indo-Pacific Economic Framework के निर्माण के लिए आप सभी के साथ काम करेगा। मेरा मानना है की हमारे बीच resilient supply chains के तीन मुख्य आधार होने चाहिए: Trust, Transparency and Timeliness। मुझे विश्वास है कि यह framework इन तीनों स्तंभों को मजबूत करने में सहायक होगा, और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बहुत बहुत धन्यवाद।

***

DS/AK


(Release ID: 1827649) Visitor Counter : 654