नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
श्री भगवंत खुबा इंटरसोलर यूरोप 2022 में भाग लेने के लिए म्यूनिख पहुंचे
केंद्रीय मंत्री ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की
भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को भारत में निवेश करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है: श्री खुबा
पूंजी निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग के साथ चर्चा की
केंद्रीय मंत्री "भारत का सौर ऊर्जा बाजार" विषय पर मुख्य भाषण देंगे
Posted On:
12 MAY 2022 11:10AM by PIB Delhi
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा "इंटरसोलर यूरोप 2022" में भाग लेने के लिए आज जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे। केंद्रीय मंत्री आज निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम में "भारत का सौर ऊर्जा बाजार" विषय पर मुख्य भाषण देंगे।
इंडो जर्मन एनर्जी फोरम (आईजीईएफ) के निदेशक श्री टोबियास विंटर और नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएसईएफआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुब्रह्मण्यम पुलिपका ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। श्री खुबा ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। उन्होंने एक इलेक्ट्रिक वाहन में सवारी भी की। श्री खुबा ने इस अवसर पर कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को भारत में निवेश करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।
उनकी दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग कंपनियों में से एक के समूह प्रमुख के साथ आमने-सामने चर्चा हुई। इस दौरान भारत में पूंजी निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा तथा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों के बारे में चर्चा की गई।
****
एमजी/एएम/एनके
(Release ID: 1824664)
Visitor Counter : 421