प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने गेहूं की आपूर्ति, स्टॉक और निर्यात की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 05 MAY 2022 8:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गेहूं की आपूर्ति, स्टॉक और निर्यात के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री को विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्हें फसल उत्पादन पर मार्च-अप्रैल, 2022 के महीनों में उच्च तापमान के प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। गेहूं की सरकारी खरीद और निर्यात की स्थिति कीभी समीक्षा की गई।

भारत के कृषि उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए, प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि गुणवत्ता नियमों और मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं, ताकि भारत खाद्यान्न और अन्य कृषि उत्पादों के एक निश्चित स्रोत के रूप में उभर सके। उन्होंने अधिकारियों से किसानों को अधिक से अधिक मदद सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। पीएम को मौजूदा बाजार दरों के बारे में भी बताया गया, जो किसानों के लिए फायदेमंद हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, सलाहकारों, कैबिनेट सचिव तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग एवं कृषि विभाग के सचिवों ने भाग लिया।

************

एमजी/एएम/जेके/डीवी



(Release ID: 1823686) Visitor Counter : 125