आयुष
azadi ka amrit mahotsav

गुजरात के गांधीनगर में वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन के दौरान आयुष शेफ प्रतियोगिता और आयुर्वेदिक उत्पादों की छोटी दुकानों (स्टॉल) ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा

Posted On: 21 APR 2022 4:23PM by PIB Delhi

गुजरात के गांधीनगर में चल रहे तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले उत्साही लोगों से आयोजन स्थल के हॉल और सत्र भरे हुए हैं। आयोजन के दूसरे दिन, आयुष क्षेत्र में स्टार्ट-अप, नवाचारों सहित विभिन्न रोचक प्रदर्शनियां आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

आयुष शेफ प्रतियोगिता ने स्वस्थ भोजन और आयुष आहार को बढ़ावा देने के लिए आगंतुकों का विशेष ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिन्हें दुनिया भर के 200 प्रतियोगियों में से चुना गया था। 'पोषण के लिए आहार' विषय के तहत इस आयुष शेफ प्रतियोगिता में छह श्रेणियां थीं, अर्थात् अनाज आधारित तैयारी, बाजरा आधारित तैयारी, नट/दाल आधारित तैयारी, फल/सब्जी आधारित तैयारी, डेयरी उत्पाद आधारित तैयारी और मिलाजुला। इस प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रुपये नकद और दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल करने वाले को क्रमश: 75,000 रुपये और 50,000 रुपये दिए गए हैं।

प्रदर्शनी हॉल भी आयुर्वेदिक सौंदर्य और कांतिवर्द्धक उत्पादों से भरे हुए हैं, जो आयुष के माध्यम से सुंदरता को बढ़ावा दे रहे हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आईटीआरए), जामनगर के तहत चल रहे एक स्टार्टअप ग्रीन फॉरेस्ट के कुछ दिलचस्प उत्पादों में दूध और शहद से बने प्राकृतिक बेबी सोप, खटाई को दूर करने वाले सार यानी अम्ल तत्व नाशक के रुप में काम आने वाला वैदिक जल आदि शामिल हैं। इसके साथ ही, इस स्टार्टअप ने दुनिया का पहला आयुर्वेदिक मिल्कशेक पाउडर "ओजोस्मृति" भी बनाया है।

कई स्टार्ट-अप उत्पादों में से एक एनसीफर है। यह एक ऐसा उपकरण है जो आयुर्वेद डॉक्टरों या वैद्य को नाड़ी परीक्षण करने और डिजिटल नतीजे प्राप्त करने में मदद करेगा। एक और दिलचस्प स्टार्टअप आयुपैथी है, जिसे कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वूमेन द्वारा प्रारंभिक चरण में हृदय की स्थिति की जांच करने के लिए विकसित किया गया है।

इन सभी गतिविधियों के अलावा, शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पूर्ण सत्र, संगोष्ठी, गोलमेज आदि जैसी कई गतिविधियां भी तय की गईं थी, जिसमें प्रख्यात विशेषज्ञों और वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस शिखर सम्मेलन के कुछ महत्वपूर्ण विषयों में आयुष आधारित जैव-चिकित्सा इंजीनियरिंग नवाचार, वैश्विक आयुष अनुसंधान और विकास पहलें शामिल हैं।

***

 

एमजी / एएम / एके / डीए


(Release ID: 1818777) Visitor Counter : 368