जल शक्ति मंत्रालय

सफलता की कहानी: स्वच्छ भारत मिशन


कर्नाटक में गदग जिले की 32 ग्राम पंचायतों में गुलाबी (पिंक) शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है

Posted On: 18 APR 2022 2:26PM by PIB Delhi

स्वच्छता को सुलभ, सुरक्षित बनाने और इसके साथ ही किशोरी लड़कियों के बीच माहवारी (पीरियड्स) के दिनों में शर्मिंदगी को दूर करने को लेकर कर्नाटक के गदग जिले की 32 ग्राम पंचायतों में गुलाबी (पिंक) शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।

इनमें से 20 इकाइयां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, 12 इकाइयां पूरी होने के अंतिम चरण में हैं। इनमें हर एक इकाई की लागत 6 लाख रुपये (मनरेगा से 3 लाख रुपये, एसबीएम-जी से 1.8 लाख रुपये और ग्राम पंचायत 15वीं वित्तीय निधि से 1.2 लाख रुपये) है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001A649.png

इस तरह की सुविधा सबसे पहले केएच पाटिल गर्ल्स सीनियर प्राइमरी स्कूल में निर्मित की गई थी और इसके सफल परीक्षण के बाद अन्य गांवों में भी इसे दोहराया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) के तहत पर्याप्त जल की आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था, एक चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं से युक्त किशोरी लड़कियों व महिलाओं के लिए वॉशरूम एक नवाचार है। हर एक इकाई में एक भट्ठी होती है, जिसका उपयोग सैनिटरी पैड और माहवारी के कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए किया जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002YE31.jpg

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) अभियान के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) अपशिष्ट प्रबंधन का एक अभिन्न अंग है। यह एक वर्जित विषय के महत्व को रेखांकित करता है, जो न केवल स्वास्थ्य और सेहत को प्रभावित करता है, बल्कि देश में लड़कियों व महिलाओं की शिक्षा और समग्र विकास को भी प्रभावित करता है। पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने सभी किशोरियों और महिलाओं की सहायता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह रेखांकित करता है कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन, इंजीनियर और संबंधित विभागों के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को क्या करने की जरूरत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0033D44.png

इस पहल की लड़कियों और महिलाओं ने सराहना की है, जो उनके माहवारी के दिनों में शर्मिंदगी को दूर करने में सहायता करती है।

इन शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), 15वीं वित्तीय निधि और ग्राम पंचायत निधि से मिलाकर किया गया है। इस विशेष पहल से स्वच्छ गांवों का सपना साकार हो रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0047P3P.jpg

गदग में सुविधाओं के उचित उपयोग और रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय विकास और निगरानी समिति (एसडीएमसी) के सदस्यों, शिक्षकों और ग्राम पंचायत के सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें विशेष रूप से भट्ठी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।

सेनेटरी पैड बनाने के लिए एनआरएलएम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गांव में महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस बीच विद्यालय के बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वॉल राइटिंग और ब्रोशर के माध्यम से संदेशों पर जोर दिया गया है और पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों पर वितरित और लगाया गया। सोशल मीडिया और वृत्तचित्रों के जरिए स्वच्छता और हाईजीन संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाता है।

***

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस



(Release ID: 1817807) Visitor Counter : 393