स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

निजी टीकाकरण केन्‍द्रों पर अब 10 अप्रैल, 2022 से 18+ जनसंख्या समूह के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी


पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केन्‍द्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगी और इसमें तेजी लाई जाएगी

देश में 15+ आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83 प्रतिशत को दोनों खुराक मिली हैं

प्रविष्टि तिथि: 08 APR 2022 3:01PM by PIB Delhi

यह निर्णय लिया गया है कि निजी टीकाकरण केन्‍द्रों पर 18+ जनसंख्या समूह के लिए कोविड टीकों की एहतियाती खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। निजी टीकाकरण केन्‍द्रों के माध्यम से 18+ आबादी को एहतियाती खुराक देने का कार्य 10 अप्रैल (रविवार), 2022 से शुरू होगा। वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लगने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे एहतियात खुराक के पात्र होंगे। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केन्‍द्रों पर उपलब्ध होगी।

अब तक, देश में 15+ आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83 प्रतिशत को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। 2.4 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ जनसंख्या समूह को एहतियाती खुराक भी दी जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों को भी पहली खुराक दी जा चुकी है। पात्र आबादी के लिए पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केन्‍द्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगी और इसे तेज किया जाएगा।

****

एमजी/एएम/केपी/सीएस


(रिलीज़ आईडी: 1814855) आगंतुक पटल : 772
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Malayalam , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Odia , Telugu