भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेनरेलाई पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड्स एन.वी. को फ्यूचर जेनरेलाई इंडिया इंश्योरंस कंपनी, लि. में इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की अनुमति प्रदान की

Posted On: 16 MAR 2022 9:10AM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जेनरेलाई पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड्स एन.वी. को फ्यूचर जेनरेलाई इंडिया इंश्योरंस कंपनी, लि. (एफजीआईआईसी) में इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

जेनरेलाई पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड्स एन.वी. (जीपीएन/अधिग्रहणकर्ता), अस्सीक्यूरेज़ियोनी जेनरेलाई एसपीए (जेनरेलाई ग्रुप) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह जेनरेलाई ग्रुप की कंपनियों की मालिक कंपनी है। जेनरेलाई ग्रुप वैश्विक बीमा प्रदाता कंपनी है तथा एफजीआईआईसी के जरिये भारत में सामान्य बीमा उद्योग क्षेत्र में काम करती है।

फ्यूचर जेनरेलाई इंडिया इंश्योरंस कंपनी, लि. (एफजीआईआईसी/अधिग्रहीत) सामान्य बीमा कंपनी है तथा भारत में गैर-जीवन बीमा या सामान्य बीमा सेवायें प्रदान करती है।

प्रस्तावित समायोजन जीपीएन द्वारा एफजीआईआईसी के शेयरों के अधिग्रहण से सम्बंधित है। जीपीएन इस कंपनी की मौजूदा शेयरधारक है। जीपीएन ने फ्यूचर एंटरप्राइसेस लि. के पास एफजीआईआईसी की इक्विटी शेयर पूंजी का लभग 25 प्रतिशत हिस्सा लेने का प्रस्ताव किया है, जिसके आधार पर एफजीआईआईसी में जीपीएन की कुल (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 74 प्रतिशत हो जायेगी।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

****

 

एमजी/एएम/एकेपी



(Release ID: 1806420) Visitor Counter : 353