भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एल एंड टी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 10 MAR 2022 11:08AM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (एचएसबीसी एएमसी / अधिग्रहणकर्ता) द्वारा एल एंड टी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड (एल एंड टी एएमसी / लक्ष्य) की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन, एचएसबीसी एएमसी द्वारा एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (एलएंडटी प्रायोजक/विक्रेता) और उसके नामितों से एल एंड टी एएमसी के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है। लक्ष्य के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण, प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 5(ए) के अंतर्गत आता है।

एचएसबीसी एएमसी / अधिग्रहणकर्ता

एचएसबीसी एएमसी, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड योजनाओं (एचएसबीसी एमएफ) के दैनिक कामकाज के संचालन के लिए एक परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है। यह एचएसबीसी एमएफ में निवेश के माध्यम से जमा धन के निवेश-प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। एचएसबीसी एएमसी, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी (एचएसबीसी ग्रुप) की पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है और एचएसबीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के अंतर्गत आती है।

एलएंडटी एएमसी / लक्ष्य

एल एंड टी एएमसी, एल एंड टी म्यूचुअल फंड योजनाओं (एलएंडटी एमएफ) के दैनिक के कामकाज के संचालन के लिए एक परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है। यह एल एंड टी एमएफ में निवेश के माध्यम से जमा धन के निवेश-प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। एल एंड टी एएमसी, एल एंड टी स्पोंसर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।        

****

 

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1804679) Visitor Counter : 374