स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 377 वां दिन


95 प्रतिशत पात्र आबादी को लगाई गई कोविड-19 टीके की पहली खुराक

भारत का समग्र टीकाकरण कवरेज 164.35 करोड़ के पार

आज शाम 7 बजे तक टीके की 49 लाख से ज्यादा खुराकें लगाई गईं

Posted On: 27 JAN 2022 8:04PM by PIB Delhi

देश की 95 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई है। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 164.35 करोड़ (1,64,35,41,869) के आंकड़े को पार कर गया।आज शाम 7 बजे तक 49 लाख से ज्यादा (49,69,805) टीके की खुराकें लगाई गईं।कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' की अब तक 1 करोड़ से अधिक (1,03,04,847) खुराकें लगाई गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस उल्‍लेखनीय उपलब्धि के लिए राष्‍ट्र को बधाई दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में  कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक 95 प्रतिशत से ज्‍यादा पात्र आबादी को लगाकर रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में  स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के कड़े परिश्रम और जन भागीदारी से देश इस अभियान में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DW2Q.jpg

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10394063

दूसरी खुराक

9842881

प्रीकॉशन डोज

3071213

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18393093

दूसरी खुराक

17184573

प्रीकॉशन डोज

3262274

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

44281254

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

537788323

दूसरी खुराक

396868742

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

199704035

दूसरी खुराक

168949765

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

124468773

दूसरी खुराक

105361520

प्रीकॉशन डोज

3971360

कुल दी गई पहली खुराक

935029541

कुल दी गई दूसरी खुराक

698207481

प्रीकॉशन डोज

10304847

कुल

1643541869

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

दिनांक:27 जनवरी, 2022 (377वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

230

दूसरी खुराक

5266

प्रीकॉशन डोज

81600

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

486

दूसरी खुराक

10194

प्रीकॉशन डोज

156167

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

543227

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

743166

दूसरी खुराक

1989997

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

118434

दूसरी खुराक

555794

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

77874

दूसरी खुराक

333488

प्रीकॉशन डोज

353882

कुल दी गई पहली खुराक

1483417

कुल दी गई दूसरी खुराक

2894739

प्रीकॉशन डोज

591649

कुल

4969805

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/आरके



(Release ID: 1793117) Visitor Counter : 180