स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र ने चुनाव होने वाले पांच राज्यों में टीकाकरण की स्थिति और जनस्वास्थ्य क्षेत्र में आपात स्थिति का सामना करने के उपायों की समीक्षा की


केंद्र ने सलाह दी कि जिलावार साप्ताहिक योजना के जरिये टीके के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण बढ़ाया जाये और उसकी प्रतिदिन समीक्षा हो

कोविड मामलों में अचानक होने वाली तेजी को रोकने के लिये जांच को गति दी जाये

कोविड उपयुक्त व्यवहार को कड़ाई से लागू किया जाये

Posted On: 27 DEC 2021 9:20PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने पांच राज्यों उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, उत्तरप्रदेश और पंजाब की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बैठक में इन राज्यों में टीकाकरण की स्थिति और जनस्वास्थ्य क्षेत्र में आपात स्थिति का सामना करने के उपायों की समीक्षा की गई।

उत्तराखंड और गोवा ने रिपोर्ट दी कि टीके की पहली और दूसरी खुराक लगाने के मामले में दोनों राज्यों का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है, जबकि उत्तरप्रदेश, पंजाब और मणिपुर में कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज का औसत राष्ट्रीय औसत से कम है। समाचार मिलने तक टीके की कुल 142.38 करोड़ खुराकें लगाई गईं, जिनमें से 83.80 करोड़ से अधिक पहली और 58.58 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई।

राज्यों को सलाह दी गई कि वे कोविड टीके के सभी पात्र लोगों को पहली खुराक लगाने में तेजी लायें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों को दूसरी खुराक देने का समय हो गया है, उन्हें दूसरी खुराक लगा दी जाये। इस उद्देश्य के लिये जिलावार साप्ताहिक टीकाकरण कार्यान्वयन योजनायें तैयार की जायें। राज्य अधिकारियों से कहा गया कि वे दैनिक आधार पर इसके क्रियान्वयन की समीक्षा करते रहें।

चुनाव वाले राज्यों को सलाह दी गई है कि वे जांच में गति लायें, ताकि संक्रमित मामलों की तुरंत पहचान हो सके और इसका समय पर सामना करने के लिये फौरन कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि धीमी जांच के कारण कहीं मामलों में अचानक तेजी न आने पाये।

राज्य अधिकारियों को सख्त सलाह दी गई है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें तथा उसे कारगर तरीके से लागू करने के उचित कदम उठाये जायें।

केंद्र सरकार सम्पूर्ण सरकार, सबके साथ दृष्टिकोण के तहत कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को सहयोग दे रही है।

****


 

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1785705) Visitor Counter : 323