स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 अपडेट

Posted On: 22 DEC 2021 9:25AM by PIB Delhi

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में वर्तमान में 78,190 सक्रिय मामले,575 दिनों में सबसे कम मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.22 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,906 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,01,966 मरीज स्वस्थ हुए

बीते चौबीस घंटे के दौरान 6,317 नए मामले सामने आए

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.51 प्रतिशत है,पिछले 79 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.58 प्रतिशत है; पिछले 38 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 66.74 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

 

क्रम संख्या

राज्य

ओमिक्रोन मामलों की संख्या

अस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले

1

दिल्ली

57

17

2

महाराष्ट्र

54

28

3

तेलंगाना

24

0

4

कर्नाटक

19

15

5

राजस्थान

18

18

6

केरल

15

0

7

गुजरात

14

4

8.

जम्मू-कश्मीर(संघ शासित)

3

3

9.

ओडिसा

2

0

10.

उत्तर प्रदेश

2

2

11.

आंध्र प्रदेश

1

1

12.

चंडीगढ़

1

0

13.

लद्दाख

1

1

14.

तमिल नाडु

1

0

15.

पश्चिम बंगाल

1

1

 

कुल

213

90

 

***

एमजी/एएम/एजे



(Release ID: 1784074) Visitor Counter : 315