प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी

Posted On: 11 NOV 2021 9:18AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पथप्रदर्शक विचारक और प्रखर बुद्धिजीवी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इनकी भूमिका अत्‍यंत प्रेरणादायक रही है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि। वह एक पथप्रदर्शक विचारक और प्रखर बुद्धिजीवी थे। स्वतंत्रता संग्राम में इनकी भूमिका अत्‍यंत प्रेरणादायक रही है। वह शिक्षा क्षेत्र के प्रति सदैव अत्‍यंत उत्साही रहे थे और समाज में भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने अथक प्रयास किए थे।

***

एमजी/एएम/आरआरएस  



(Release ID: 1770833) Visitor Counter : 384