पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत के प्रमुख पत्तनों में पहली बार कोलकाता स्थितश्यामा प्रसाद मुखर्जी पत्तनमें रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल प्रणाली का उद्घाटन किया गया

प्रविष्टि तिथि: 26 OCT 2021 12:47PM by PIB Delhi

प्रभावकारी लंबी दूरी की समुद्री संचार प्रदान करने के लिए एक बहुत जरूरी समाधान के रूप में कोलकाता स्थितश्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी, कोलकाता) में रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आरओआईपी) प्रणाली का उद्घाटन कल (सोमवार) शाम किया गया।किसी भी प्रमुख भारतीय पत्तन में पहली बार आरओआईपी प्रणाली को एक समुद्री संचार माध्यम के रूप में पेश किया जा रहा है।यह कोलकाता से सैंड हेड्स तक पूरी हुगली नदी के मुहाने को कवर करेगा, जिसमें 4 स्थानों पर बेस स्टेशन होंगे। इस सुविधा के जरिएकोलकाता से, विशेष रूप से तूफान और खराब मौसम के दौरान, सैंड हेड्स के जहाजों को रेडियो के माध्यम से सीधे संचार संपर्क किया जा सकता है।

एसएमपी, कोलकाता के अध्यक्ष श्री विनीत कुमार ने इस विकास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र नदी बंदरगाह होने के बावजूदएसएमपी, कोलकाता पिछले 152 वर्षों से लगातार भारत के प्रमुख बंदरगाहों में अपनी महत्वपूर्ण स्थिति बनाए हुए है।

***

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1766583) आगंतुक पटल : 602
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu