स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत की कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 97.23 करोड़ का आंकड़ा पार किया


वर्तमान में स्‍वस्‍थ होने की दर 98.08 प्रतिशत है; मार्च 2020 के बाद से उच्चतम

पिछले 24 घंटों में 15,981 नए मामले दर्ज किए गए

भारत के कुल मामलों (2,01,632) में सक्रिय मामले 0.59 प्रतिशत है

पिछले 113 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर (1.44 प्रतिशत) तीन प्रतिशत से कम

Posted On: 16 OCT 2021 10:49AM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों में 8,36,118 वैक्सीन की खुराक देने के साथ भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 97.23 करोड़ (97,23,77,045) से अधिक हो गया है। इस उप‍लब्धि को 96,05,482 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल आंकड़ों के विवरण में शामिल हैं:

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

1,03,75,703

दूसरी खुराक

90,68,232

 
एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

1,83,61,275

दूसरी खुराक

1,54,90,253

18-44 आयु वर्ग समूह

पहली खुराक

39,14,51,891

दूसरी खुराक

10,85,40,506

 

45-59 आयु वर्ग समूह

पहली खुराक

16,73,04,569

दूसरी खुराक

8,53,97,182

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

10,55,20,693

दूसरी खुराक

6,08,66,741

कुल

 

97,23,77,045

पिछले 24 घंटों में 17,861 रोगियों के स्‍वस्‍थ होने से (महामारी की शुरुआत के बाद से) स्‍वस्‍थ व्‍यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गई है।

इसके परिणाम स्‍वरूप, भारत की रिकवरी दर 98.08 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद रिकवरी रेट इस समय अपने उच्चतम स्‍तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002J91P.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास से दैनिक नए मामलों की संख्‍या 50,000 से कम बनी हुई है और यह लगातार पिछले 111 दिनों से दर्ज की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 8 दिनों से 20,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030KPO.jpg

वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 2,01,632 है, जो 218 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का 0.59 प्रतिशत हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PX7T.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,23,003 जांच की गई है। भारत में अब तक लगभग 59 करोड़ (58,98,35,258) लोगों की जांच की गई है।

जबकि देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 113 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.44 प्रतिशत रहते हुए तीन प्रतिशत से कम है। दैनिक पुष्टि वाले मामलों दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 47 दिनों से दैनिक पुष्टि वाले मामले की दर तीन प्रतिशत से नीचे और लगातार 130 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00577OW.jpg

****

एमजी/एएम/एसएस/एमबी 


(Release ID: 1764350) Visitor Counter : 453