सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 04 OCT 2021 4:48PM by PIB Delhi

केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यसभा से संसद सदस्य बनने के बाद प्रधानमंत्री से यह उनकी पहली मुलाकात थी।

डॉ. मुरुगन ने प्रधानमंत्री को "तिरुक्कुरल- पर्ल्स ऑफ इंस्पिरेशन" पुस्तक की एक प्रति भेंट की तथा उनके सशक्‍त नेतृत्व में न्‍यू इंडिया के लोगों के कल्याण हेतु कर्मठतापूर्वक काम करने के लिए मार्गदर्शन की अपेक्षा की।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001W11Q.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002A39W.jpg

 

***

एमजी/एएम/एसकेएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1760836) आगंतुक पटल : 576
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam