जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय जनजातीय कला और शिल्प को कनाडा में बढ़ावा दिया जाएगा


ट्राइफेड का आत्मनिर्भर कॉर्नर कनाडा में भारतीय उच्चायोग में स्थापित किया गया

Posted On: 02 OCT 2021 4:21PM by PIB Delhi

गांधी जयंती के अवसर को यादगार बनाने के लिए आज कनाडा के ओटावा में भारतीय उच्चायोग में एक 'आत्मनिर्भर भारत' कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। भारत से उत्तम जीआई-टैग वाली जनजातीय कला और शिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए ट्राइफेड द्वारा प्रोत्साहित आत्मनिर्भर कॉर्नर की शुरुआत कनाडा में भारत के उच्चायुक्त श्री अजय बिसारिया ने की। इस कॉर्नर में आदिवासी हस्तशिल्प एवं उत्पादों के नमूने प्रदर्शित किये जाते हैं और  उत्पादों की सूची तथा साहित्य के साथ-साथ कनाडा में ऐसे उत्पादों की व्यावसायिक खरीद और वितरण के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। यह पहल भारत के आदिवासी कारीगरों को कनाडा के बाजार से जोड़ने में मदद करेगी।

 

IMG_256

IMG_256

उच्चायोग में 'आत्मनिर्भर भारत' कॉर्नर को एक वैश्विक पहल के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया है, जो कि भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राइफेड) के सहयोग से उन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं, जिन्हें आदिवासी समूह पूरे भारत में सदियों से बनाते रहे हैं।

 

IMG_256

IMG_256

 

यह कॉर्नर जनता के दर्शन के लिए 10, स्प्रिंगफील्ड रोड, ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग के ऐतिहासिक पिल्लई मेमोरियल कॉन्सुलर हॉल में भारत के आदिवासी हस्तशिल्प की विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित करना जारी रखेगा।

 

वाणिज्यिक पूछताछ के लिए उच्चायोग के वेबलिंक (hciottawa.gov.in) पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

एमजी/एएम/एनके


(Release ID: 1760405) Visitor Counter : 540