विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

15वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान ऊर्जा मंत्रियों की मुलाकात

प्रविष्टि तिथि: 16 SEP 2021 3:42PM by PIB Delhi

15वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में आज ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भारत की ओर से मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया।

 

P-1.jpg

बैठक का विषय "वी केयर, वी प्रिपेयर, वी प्रोस्पर" है, जिसका लक्ष्य ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में आसियान देशों के प्रयासों का समन्वय करना है जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।

p2.jpg

भारत ने पुष्टि की कि आसियान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आसियान के साथ जुड़ाव भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति और रणनीति का एक महत्वपूर्ण तत्व रहा है और रहेगा; एक्टिंग ईस्ट अब भारत के इंडो-पैसिफिक विजन का एक मूल घटक है।

श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भारतीय ऊर्जा संक्रमण योजनाओं, नीतियों, चुनौतियों और डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में प्रयासों का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

******

एमजी/एएम/एसकेएस/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 1755505) आगंतुक पटल : 867
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Punjabi , Tamil , Bengali , Marathi , Kannada , Malayalam