वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राजस्व घाटा पूरा करने के लिये 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी


वर्तमान वित्त वर्ष में राजस्व घाटा पूरा करने के लिये राज्यों को कुल 59,226 करोड़ रुपये का अनुदान जारी

Posted On: 09 SEP 2021 2:08PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने निर्धारित धनराशि हस्तांतरित करने के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) को पूरा करने के लिये कल राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये कीछठी किस्त जारी कर दी। इस किस्त के जारी होने के साथ मौजूदा वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 59,226.00 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

इस महीने अनुदान प्राप्त राज्यों और 2021-22 के दौरान राज्यों को जारी होने वाली पीडीआरडी अनुदान का ब्योरा नीचे दिया जा रहा है।

राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत पीडीआरडी अनुदान प्रदान किया जाता है। पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को मासिक किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है, ताकि राज्यों की आय और व्यय के बीच के अंतराल को पूरा किया जा सके। आयोग ने सिफारिश की थी कि 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को पीडीआरडी अनुदान दिया जाये।

यह अनुदान प्राप्त करने के लिये कौन से राज्य पात्र हैं, इसका फैसला वित्त आयोग करता है। वह राज्यों की आय और खर्च के अंतराल को आधार बनाकर फैसला करता है।

वित्त आयोग नेवित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को पीडीआरडी अनुदान के रूप में 1,18,452 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश की थी। इस धनराशि में से अब तक कुल  59,226.00 करोड़ रुपये (50 प्रतिशत) की रकम जारी की गई है।

पंद्रहवें वित्त आयोग ने पीडीआरडी अनुदान के लिये जिन राज्यों की सिफारिश की थी, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

 

पीडीआरडी अनुदान प्राप्त करने वाले राज्यों का ब्योरा

 

क्रम संख्या

राज्य का नाम

सितंबर2021 में जारी रकम (छठी किस्त)

(करोड़ रुपये में)

2021-22 के दौरान जारी होने वाली कुल रकम

(करोड़ रुपये में)

1

आंध्र प्रदेश

1438.08

8628.50

2

असम

531.33

3188.00

3

हरियाणा

11.00

66.00

4

हिमाचल प्रदेश

854.08

5124.50

5

कर्नाटक

135.92

815.50

6

केरल

1657.58

9945.50

7

मणिपुर

210.33

1262.00

8

मेघालय

106.58

639.50

9

मिजोरम

149.17

895.00

10

नगालैंड

379.75

2278.50

11

पंजाब

840.08

5040.50

12

राजस्थान

823.17

4939.00

13

सिक्किम

56.50

339.00

14

तमिलनाडु

183.67

1102.00

15

त्रिपुरा

378.83

2273.00

16

उत्तराखंड

647.67

3886.00

17

पश्चिम बंगाल

1467.25

8803.50

कुल

9,871.00

59,226.00

 

****

एमजी /एएम /केजे


(Release ID: 1753602) Visitor Counter : 677