प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात की

प्रविष्टि तिथि: 23 AUG 2021 8:29PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में बदल रही सुरक्षा की स्थिति और इस क्षेत्र व बाकी दुनिया पर उसके असर को लेकर चर्चा की। उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता वहां फंसे हुए लोगों की स्वदेश वापसी की है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की। इनमें कोविड-19 टीकों में सहयोग करना, जलवायु व ऊर्जा पर ध्यान के साथ विकास पर सहयोग करना और व्यापारिक व आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर अपने विचार साझा किए जैसे कि आगामी सीओपी-26 बैठक पर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर एक संवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर। उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच दृष्टिकोण की समानता पर भी जोर दिया।

 

***

एमजी/एएम/जीबी/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1748383) आगंतुक पटल : 442
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada