रक्षा मंत्रालय

कार निकोबार, एयरफोर्स स्टेशन पर स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्योति

Posted On: 18 AUG 2021 11:18AM by PIB Delhi

 

प्रमुख बातें:


इसअवसर पर एक औपचारिक समारोह का आयोजन

️ 1971 युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान

विजय ज्योति के साथ 200 सशस्त्र बल कर्मियों द्वारा विजय दौड़

ग्रीन इंडिया अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

'स्वर्णिम विजय वर्ष' की विजय ज्योति के आगमन के उपलक्ष्य मेंकार निकोबार, वायु सेना स्टेशन में एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया गया ।वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में 2021 को 'स्वर्णिमविजय वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है । समारोह की शुरुआत विजय ज्योति केआगमन के साथ हुई जिसे औपचारिक सलामी देकर सम्मानित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Z4G4.jpg

कार निकोबार के उपायुक्त श्री यश चौधरी, अन्य वरिष्ठ नागरिकऔर सैन्य अधिकारी तथा पूर्व सैनिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए । उपस्थितलोगों को 1971 के युद्ध और विशेष रूप से ऐतिहासिक जीत में सशस्त्र बलों कीभूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मौजूद सभी पूर्व सैनिकोंको स्टेशन कमांडर, कार निकोबार वायु सेना स्टेशन द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि देकर और राष्ट्रगानगाकर किया गया। इसके बाद विजय ज्योति के साथ-साथ सशस्त्र बलों के 200 जवानों द्वारा चलाए गए विजय दौड़ आयोजित की गई । हरित भारत अभियान के तहतवायु सेना स्टेशन के परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002AKVS.jpg

-----

एमजी/एएम/एबी-



(Release ID: 1747197) Visitor Counter : 383