सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया
प्रविष्टि तिथि:
01 AUG 2021 2:22PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कल ट्विटर पर डाले गए एक संदेश में केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया। यह राज्य की पहली सड़क सुरंग है और इससे केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से संपर्क में काफी सुधार होगा। 1.6 किमी लंबी यह सुरंग पीची-वजहानी वन्यजीव अभयारण्यसे होकर गुजरती है। यह सड़क वन्यजीवों को खतरे में डाले बिना उत्तर-दक्षिण गलियारे में महत्वपूर्ण बंदरगाहों और कस्बों से संपर्क में सुधार करेगी।
श्री गडकरी ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में बदलाव से हर नागरिक के लिए बेहतर आर्थिक अवसर सुनिश्चित हो रहे हैं।
***
एमजी/एएम/पीके/सीएस
(रिलीज़ आईडी: 1741253)
आगंतुक पटल : 671