रक्षा मंत्रालय

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ताजिकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे

Posted On: 27 JUL 2021 10:48AM by PIB Delhi

प्रमुख बिंदुः

 

  • रक्षामंत्री तीन दिवसीय दौरे पर आज दुशांबे रवाना होंगे
  • कल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षामंत्रियों की बैठक को सम्बोधित करेंगे
  • सदस्य देश रक्षा सहयोग विषयों पर चर्चा करेंगे
  • रक्षामंत्री की अपने ताजिक समकक्ष से मुलाकात संभावित

 

रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह 27 जुलाई से 29 जुलाई, 2021 तक दुशांबे, ताजिकिस्तान के दौरे पर रहेंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाईजेशन - एससीओ) सदस्य देशों के रक्षामंत्रियों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। वार्षिक बैठक में एससीओ सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी और बातचीत के बाद बयान भी जारी हो सकता है। श्री राजनाथ सिंह बैठक को 28 जुलाई, 2021 को सम्बोधित करेंगे।

 

दुशांबे के दौरे के वक्त आशा की जाती है कि रक्षामंत्री अपने ताजिक समकक्ष कर्नल जरनल शेर अली मीर्ज़ा से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

याद रहे कि इस साल एससीओ की अध्यक्षता ताजिकिस्तान कर रहा है और मंत्रियों तथा अधिकारियों के स्तर पर कई बैठकों की मेजबानी कर रहा है। 

**************

एमजी /एएम/एकेपी 



(Release ID: 1739385) Visitor Counter : 1300