रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार 10 कंटेनरों में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बांग्लादेश ले जाएगी


भारतीय रेल का ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से राहत प्रदान करने का काम जारी

Posted On: 24 JUL 2021 1:03PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ी बांग्लादेश की यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। यह पहला मौका है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया गया है। आज दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर मंडल के टाटा में 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) को बांग्लादेश के बेनापोल तक पहुंचाने का मांगपत्र रखा गया। 

10 कंटेनर रेक में एलएमओ की 200 मीट्रिक टन की लोडिंग 09.25 बजे पूरी हो चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल, 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई थी। 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया। लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया था।

भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए।

***

एमजी/एएम/एजी/डीसी



(Release ID: 1738571) Visitor Counter : 596