रेल मंत्रालय

राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान ने शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए अपने बीबीए, बीएससी, बीटेक, एमबीए और एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Posted On: 22 JUL 2021 2:39PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (एनआरटीआई) मंत्रालय द्वारा वडोदरा में स्थापित डीम्ड विश्वविद्यालय है। इस संस्थान ने 12वीं कक्षा के परिणामों के नवीनतम कार्यक्रम, जेईई मेन्स, विश्वविद्यालय के स्नातक परिणामों, एआईसीटीई और यूजीसी द्वारा घोषित प्रवेश और शैक्षिक सत्र को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए अपने बीबीए, बीएससी, बीटेक, एमबीए और एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है।

एनआरटीआई की कुलपति सुश्री अलका अरोड़ा मिश्रा के अनुसार ऐसे अनेक छात्रों की  समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है जो न केवल कोविड के कारण बाधित हैं, बल्कि बारहवीं कक्षा परीक्षा परिणामों की तिथियों में बदलाव, विश्वविद्यालय स्नातक परिणामों, जेईई परीक्षा कार्यक्रम और नियामक अधिसूचनाओं से भी प्रभावित हैं। अब बीबीए, बीएससी, एमएससी और एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त, 2021 और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए 15 सितंबर, 2021 होगी। छात्रों को अपने विकल्पों का मूल्यांकन करने और एनआरटीआई के प्रतिष्ठित कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने हेतु पर्याप्त समय दिया गया है।

छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए www.nrti.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पंजीकरण कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य हैं।

आवेदन करने की संशोधित तिथियां:

  • बीबीए, बीएससी, एमएससी और एमबीए पाठ्यक्रम: 21 अगस्त, 2021
  • बी.टेक पाठ्यक्रमः 15 सितंबर, 2021

 

शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए पाठ्यक्रमों की सूची:

 

  • स्नातक पाठ्यक्रम
  • बीबीए परिवहन प्रबंधन
  • बीएससी परिवहन प्रौद्योगिकी
  • बी.टेक. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग
  • बी.टेक. रेल सिस्टम्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
  • बी.टेक.मैकेनिकल एंड रेल इंजीनियरिंग आईआरआईएमईई जमालपुर में प्रस्तावित की जाएगी
  • पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम
  • एमबीए परिवहन प्रबंधन
  • एमबीए आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
  • एमएससी परिवहन प्रौद्योगिकी और नीति
  • एमएससी परिवहन सूचना प्रणालियां और एनालिटिक्स
  • एमएससी रेलवे सिस्टम इंजीनियरिंग एंड इंटीग्रेशन (बर्मिंघम विश्वविद्यालय, यूके के सहयोग से प्रस्तुत अंतर्राष्ट्रीय डिग्री कार्यक्रम)
  • स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम
  • पीजीडीएम परिवहन/ लॉजिस्टिक्स
  • पीजीडीएम ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंसिंग/ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

 

संपर्क करें: info@nrti.edu.in

बीबीए, बीएससी और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश देश भर के विभिन्न केंद्रों में एनआरटीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है, जबकि बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई मेन्स में अर्जित अंकों पर आधारित होता है। पिछले साल 7,000 से अधिक छात्रों ने इस संस्थान की 425 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। इस संस्थान में एक प्रतिष्ठित बोर्ड है जिसमें आईआईटी के दो सेवारत निदेशक, प्रमुख शिक्षाविद और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हैं। भारतीय रेलवे के चेयरमैन इसके अध्यक्ष हैं जो इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले रेल और परिवहन पर केंद्रित पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है और इसका बर्मिंघम विश्वविद्यालय, यूसी बर्कले और कॉर्नेल विश्वविद्यालयों सहित दुनिया के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग है। इस साल बीबीए और बीएससी पाठ्यक्रमों में स्नातक होने वाले पहले बैच के छात्रों का आदित्य बिड़ला समूह, रिलायंस समूह, अडानी समूह, एलएंडटी, महिंद्रा समूह, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सीमेंस, केईसी इंटरनेशनल और अन्य शीर्ष संगठनों सहित प्रमुख भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन किया गया है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/ओपी



(Release ID: 1737818) Visitor Counter : 665