स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 पर ताज़ा जानकारी

प्रविष्टि तिथि: 19 JUL 2021 9:32AM by PIB Delhi

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 40.64 करोड़ डोज लगाई गई हैं।

अब तक पूरे देश में कुल 3,03,08,456 मरीज स्वस्थ हुये।

रिकवरी दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हुआ।

पिछले 24 घंटों के दौरान 38,660 मरीज ठीक हुए।

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,164नए मामले सामने आए हैं।

भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,21,665हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.35% हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.08% है

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.61%, लगातार 28वें दिन भी 3% से कम

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई - कुल 44.54 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

एमजी /एएम/ केजे


(रिलीज़ आईडी: 1736658) आगंतुक पटल : 475
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Urdu , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam