प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से टेलीफोन पर बातचीत की
Posted On:
14 JUL 2021 2:27PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से टेलीफोन पर बातचीत कीI
राष्ट्रपति सोलिह ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने मालदीव में भारत के सहयोग से चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कोविड महामारी की बाधाओं के बावजूद इनके कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की 'पड़ोसी देश पहले' की नीति और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) की समुद्री दूरदृष्टि का एक केंद्रीय स्तंभ है।
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के चुने जाने पर राष्ट्रपति सोलिह को बधाई भी दी।
दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई इस बातचीत ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति का जायजा लेने और दोनों देशों के बीच चल रहे वास्तविक सहयोग को और तेज गति एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर प्रदान किया है।
*****
एमजी/एएम/एसटी/डीसी
(Release ID: 1735391)
Visitor Counter : 697
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam