रेल मंत्रालय

रेलवे ने सितंबर, 2020 से जून, 2021 तक लगातार 10 महीनों में अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया


भारतीय रेलवे ने जून 2021 में माल ढुलाई और आय अर्जित करने के मामले में उच्चगति बरकरार रखी है  

जून 2021 मेंभारतीय रेलवे ने 112.65 मिलियन टनमाल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19प्रतिशत अधिक है और इसी अवधि के लिए जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में की गई ढुलाई से 20.37प्रतिशत अधिक है                          

जून 2021 मेंभारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो जून 2020 की तुलना में 26.7 प्रतिशत अधिक है

Posted On: 02 JUL 2021 3:16PM by PIB Delhi

कोविड चुनौतियों के बावजूदभारतीय रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई के रूप में उच्चगति को बरकरार रखा है।

मिशन मोड में जून 2021 मेंभारतीय रेलवे ने 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 प्रतिशत अधिक है।यह एक सामान्य वर्ष था।इसी अवधि के लिए यानिजून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में यह ढुलाई 20.37 प्रतिशत अधिक रही है।

जून 2021 के दौरान ढुलाई की गई महत्वपूर्ण वस्तुओं में 50.03 मिलियन टन कोयला, 14.53 मिलियन टन लौह-अयस्क, 5.53 मिलियन टन कच्चा लोहा और तैयार स्टील, 5.53 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.71 मिलियन टन उर्वरक, 3.66 मिलियन टन खनिज तेल शामिल है। 6.59 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) और 4.28 मिलियन टन क्लिंकर शामिल है।

जून 2021 के महीने में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो जून 2020 की तुलना में 26.7 प्रतिशत अधिक (8,829.68 करोड़ रुपये) और जून 2019 की तुलना में 4.48 प्रतिशत अधिक (10,707.53 करोड़ रुपये) है।

गौरतलब है कि रेलवे माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।

यह उल्लेखनीय है कि मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति बढ़ा दी गई है।

माल ढुलाई की गति में सुधार से सभी हितधारकों के लिए लागत की बचत होती है। पिछले 19 महीनों में माल ढुलाई की गति दोगुनी हो गई है।

भारतीय रेलवे द्वारा कोविड-19 का उपयोग चौतरफा दक्षता और प्रदर्शन में सुधार के अवसर के रूप में किया गया है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एचबी/एसके



(Release ID: 1732329) Visitor Counter : 363