रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

श्री मनसुख मांडविया और श्री जी. किशन रेड्डी ने आज हैदराबाद में टीकों के उत्पादन की समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 27 JUN 2021 6:23PM by PIB Delhi

रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने गृह राज्य मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज कोविड वैक्सीन के उत्पादन का निरीक्षण करने के लिए हैदराबाद में भारत बायोटेक के वैक्सीन उत्पादन और जैव सुरक्षा चरण III केंद्र का दौरा किया। इस दौरान औषध विभाग की सचिव श्रीमती एस. अपर्णा भी मौजूद थीं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0014L7T.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002K5W3.jpg

 

इस अवसर पर श्री मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी के लिए टीका सुनिश्चित करने को लेकर हमारे सभी टीका विकसित करने वालों और निर्माताओं की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने निर्माताओं के साथ टीकों के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा की।

बाद में दोनों मंत्रियों ने 'भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीकों में से एक कोरोवैक्स' के वैक्सीन डेवलपर बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा किया।

उन्होंने रूस से आयात किए जाने वाले सिंगल शॉट कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक लाइट' की स्थिति के संबंध में डॉ. रेड्डी की टीम के साथ भी बैठक की। टीम ने मंत्रियों को स्पुतनिक वैक्सीन के घरेलू निर्माण से अवगत कराया।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी
 


(रिलीज़ आईडी: 1730753) आगंतुक पटल : 437
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Punjabi , Tamil , Telugu , Kannada