विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
ब्रिक्स देश नवाचार सहयोग पर सहमत
Posted On:
23 JUN 2021 4:34PM by PIB Delhi
ब्रिक्स देशों ने 11वीं ब्रिक्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालन समिति की बैठक में नवाचार सहयोग पर सर्वसम्मत सहमति व्यक्त की है। भारत द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव पर कार्य योजना के ब्यौरे के लिए ब्रिक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार उद्यमिता (एसटीआईईपी) कार्य समूह की बैठक में विचार किया जाएगा।
ब्रिक्स नवाचार सहयोग 2021-2024 के लिए अवधारणा नोट और कार्य योजना पर 22 जून 2021 को आयोजित बैठक में विचार किया गया। यह बैठक ब्रिक्स विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) की गतिविधि कैलेंडर को लागू करने की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। इन चर्चाओं में ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, ब्रिक्स के वरिष्ठ आधिकारियों की बैठकें, ब्रिक्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रिस्तरीय बैठक, भारत के प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स की साझेदारी और प्रस्ताव 2021 का आह्वान शामिल था। इसमें ब्रिक्स के वैज्ञानिक मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आयोजित इस बैठक में भारत का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के सलाहकार और प्रमुख संजीव कुमार वार्ष्णेय ने किया। इसमें उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस बैठक का आयोजन मंत्रिस्तरीय बैठक और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित क्षेत्रीय आयोजनों की श्रृंखलाओं के हिस्से के रूप में किया गया था।
जनवरी, 2021 से ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा भारत 13-16 सितंबर 2021 को छठे ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। भारत के प्रस्ताव के अनुसार सम्मेलन के विषय स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा समाधान तथा अंतर-विषयी साइबर फिजिकल प्रणाली होंगे। सम्मेलन की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में की जाएगी।
****
एमजी/एएम/एजी/सीएस
(Release ID: 1729817)
Visitor Counter : 412