स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 28 करोड़ लोगों को टीका लगा


भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों में कमी के चलते कुल मामले 7,02,887 हुए

पिछले 24 घंटों में 53,256 नए मामले दर्ज हुए जो कि पिछले 88 दिनों में सबसे कम हैं

कोविड के नए मामलों की तुलना में लगातार 39वें दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा

ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हुई

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83 प्रतिशत, लगातार 14वें दिन पांच प्रतिशत से कम

Posted On: 21 JUN 2021 11:16AM by PIB Delhi

भारत के टीकाकरण अभियान में एक अहम प्रगति के रूप में कल यानी 20 जून तक देश में 28 करोड़ कोविड टीके लगाए गए हैं। सुबह 7 बजे प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 38,24,408 सत्रों में कुल 28,00,36,898 कोविड टीके लगाए गये। पिछले 24 घंटों में 30,39,996 टीके लगाए गए हैं।

इन टीकों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं-

हेल्थ केयर वर्कर्स

पहली खुराक

1,01,25,143

दूसरी खुराक

70,72,595

फ्रंट लाइन वर्कर्स

पहली खुराक

1,71,73,646

दूसरी खुराक

90,51,173

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

5,59,54,551

दूसरी खुराक

12,63,242

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

8,07,11,132

दूसरी खुराक

1,27,56,299

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

6,47,77,302

दूसरी खुराक

2,11,51,815

कुल

28,00,36,898

 

कोविड-19 टीकाकरण का सार्वभौमिक चरण आज से शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी 2021 को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था।

पिछले 24 घंटों में भारत में 53,256 नए कोविड-19 के मामले दर्ज हुए हैं जो पिछले 88 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट जारी है।

लगातार 14वेंदिन भारत में एक लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं। यह केंद्र और राज्य सरकारों के निरंतर प्रयासों और आपसी सहयोग का नतीजा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q1PC.jpg

देश में कुल सक्रिय कोविड-19 में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। आज देश में कुल सक्रिय मामले 7,02,887 हैं।

पिछले 24 घंटों में 26,356 मामलों की कमी आई है और अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों में केवल 2.35 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021S4P.jpg

जैसा कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं, देश में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या लगातार 39वें दिन भी रोजाना नए मामलों से ज्यादा रही है। पिछले 24 घंटों में 78,190 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कुल दर्ज कोविड मामलों के मुकाबले करीब 25000 (24934) मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003NMXC.jpg

इस महामारी की शुरुआत से कुल संक्रमितों में से 2,88,44,199 लोग पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 78190 लोग ठीक हुए हैं। इससे अगर कुल ठीक होने वालों की दर आंकी जाए तो वह 96.36 प्रतिशत है और जिसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004L1C6.jpg

देश भर में कोरोना जांच क्षमता में अभूतपूर्व सुधार के साथ पिछले 24 घंटों में 13,88,699जांच की गईं और अगर अभी तक कुल कोरोना जांच के आंकड़े की बात करें तो वह 39.24 करोड़ (39,24,07,782) पहुंच गया है।

जहां एक तरफ देश में कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की गई है, वहीं देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में भी कमी देखी गई है। जहां कोरोना की साप्ताहित पॉजिटिविटी दर 3.32 प्रतिशत रही है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.83 प्रतिशत है। पिछले लगातार 14 दिन से यह दर 5 प्रतिशत से भी कम रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005ZI5V.jpg

एमजी/एएम/पीके/डीसी



(Release ID: 1729076) Visitor Counter : 341