उप राष्ट्रपति सचिवालय

उप  राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

Posted On: 20 JUN 2021 5:45PM by PIB Delhi

उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उनके संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है –

"योग एक ऐसा प्रकाश है, जो एक बार जलाने पर कभी मद्धिम नहीं होता।

आपका अभ्यास जितना अच्छा होगा, आपकी लौ उतनी ही तेज होगी।"

- बी.के.एस. आयंगर

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, आइए हम हर दिन योग का अभ्यास करके अपने जीवन को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से उज्ज्वल बनाने का संकल्प लें।

इस महामारी ने दुनिया को समग्र कल्याण के महत्व का एहसास कराया है और योग एक सरल लेकिन शक्तिशाली उपाय है जो हमें स्वयं को लचीला बनाने में मदद करता है और हमारे स्वास्थ्य को समग्र रूप से बेहतर बनाता है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि योग, जोकि मानवता को भारत का उपहार है, दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को बदल रहा है।

 

****

एमजी / एएम / आर / डीए



(Release ID: 1728824) Visitor Counter : 247